भारत का प्रधानमंत्री ( Prime Minister of India )
भारत का प्रधानमंत्री ( Prime Minister of India )
भारतीय संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री का पद बहुत ही महत्तवपूर्ण है क्योंकि प्रधानमंत्री ही संघ की कार्यपालिका का प्रमुख होता है । भारत मे ब्रिटेन के समान संसदीय शासन व्यवस्था को अंगीकार किया गया है, इसलिए प्रधानमंत्री पद का महत्तव और अधिक हो गया है । संविधान मे अनुच्छेद 74 के अनुसार राष्ट्रपति को उसके कार्यो के सम्पादन व सलाह देने हेतु एक मंत्रिपरिषद होती है, जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होता है ।
चयन एवं नियुक्ति
प्रधानमंत्री के चयन एवं नियुक्ति के सम्बन्ध मे अनुच्छेद 75 मे केवल यह प्रावधान किया गया है कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा । लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि राष्ट्रपति अपने विवेकाधिकार से प्रधानमंत्री की नियुक्ति करता है । सामान्य प्रथा यह है कि राष्ट्रपति उसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त करता है, जो लोकसभा मे बहुमत प्राप्त दल का नेता हो । जो व्यक्ति लोकसभा मे बहुमत प्राप्त दल का नेता चुना जाता है, वह राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा करता है । इसके बाद राष्ट्रपति उस व्यक्ति को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त करता है । यदि सामान्य चुनाव मे कोई भी दल बहुमत प्राप्त नहीं करता है है, तो राष्ट्रपति लोकसभा मे सबसे बड़े दल के नेता को या किसी ऐसे व्यक्ति को जिसे कई दलो का समर्थन प्राप्त हो, को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त करके उससे यह अपेक्षा करता है कि वह एक माह के भीतर अपना बहुमत सिद्ध करे ।
उदाहरण - 1979 मे चौधरी चरण सिंह, जिन्हे कई दलो से समर्थन प्राप्त था तथा 1989 मे विश्व नाथ प्रताप सिंह राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री नियुक्त किए गये थे । यही स्थिति 11वीं लोकसभा एवं 12वीं लोकसभा मे भी देखने को मिली थी ।
प्रधानमंत्री पद की योग्यता
प्रधानमंत्री की योग्यता के सम्बन्ध मे संविधान मे कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं किया गया है लेकिन इतना अवश्य कहा गया है कि प्रधानमंत्री लोकसभा मे बहुमत प्राप्त दल का नेता होगा । लोकसभा मे बहुमत प्राप्त दल का नेता होने के लिए यह आवश्यक है कि नेता लोकसभा का सदस्य हो । इसलिय प्रधानमंत्री को लोकसभा का सदस्य होने की योग्यता रखनी चाहिय । यदि कोई व्यक्ति जो, लोकसभा का सदस्य नहीं है, प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है तो उसे 6 माह के भीतर लोकसभा का सदस्य होना पड़ता है ।
उदाहरण - 1967 मे जब इन्दिरा गाँधी ( उस समय राज्य सभा की सदस्य थी ) तथा 1991 मे जब पी. वी. नरसिंह राव प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किए गये तब ये लोग लोकसभा के सदस्य नहीं थे लेकिन 6 माह के भीतर लोकसभा का चुनाव जीतकर सदस्य बने ।
पदावधि
सामान्यता प्रधानमंत्री अपने पद ग्रहण की तिथि से लोकसभा के अगले चुनाव के बाद मंत्रिमण्डल के गठन तक अपने पद पर बना रहता है। लेकिन इसके पहले भी वह -
1॰ लोकसभा मे अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के कारण पद त्याग कर सकता है ।
2॰ राष्ट्रपति को त्यागपत्र दे कर पदमुक्त हो सकता है ।
3॰ राष्ट्रपति द्वारा बर्खास्त किया जा सकता है ।
पद हेतु शपथ -
प्रधानमंत्री को उसके पद के लिए शपथ राष्ट्रपति द्वारा दिलायी जाती है ।
वेतन एवं भत्ते -
प्रधानमंत्री का बेसिक वेतन 50,000 रूपये है । निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45000 रूपये, दैनिक भत्ता 2000 रुपये यानि एक महीने का 62,000 रूपये और व्यय भत्ता 3000 रुपये, कुल मिलाकर प्रधानमंत्री का मासिक वेतन 1.6 लाख रूपये महीना है ।
भारत का प्रधानमंत्री Download Link - PDF
अधिकार एवं कार्य
प्रधानमंत्री के निम्नलिखित अधिकार एवं कार्य है -
1. अनुच्छेद 75 (1) के अनुसार प्रधानमंत्री अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों की नियुक्ति करने, मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने तथा मंत्रिपरिषद से उनके त्यागपत्र को स्वीकार करने की सिफ़ारिश राष्ट्रपति से करता है ।
2॰ वह अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभागो का आवंटन करता है तथा किसी भी मंत्री को एक विभाग से दूसरे विभाग मे अंतरित कर सकता है ।
3. प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करता है ।
4. प्रधानमंत्री लोकसभा का नेता होता है । वह राष्ट्रपति को संसद का सत्र आहूत करने एवं सत्रावसान करने सम्बन्धी परामर्श देता है । वह किसी भी समय लोकसभा को विघटित करने की सिफ़ारिश राष्ट्रपति से कर सकता है ।
5. प्रधानमंत्री सरकार की नीतियों का निर्धारण/घोषणा करता है ।
6. प्रधानमंत्री का यह कर्त्तव्य होता है कि वह संघ के कार्यकलाप के प्रशासन सम्बन्धी एवं विधान विषयक सम्बन्धी सूचना राष्ट्रपति को दें और यदि राष्ट्रपति किसी ऐसे विषय पर प्रधानमंत्री से सूचना मांगता है, तो प्रधानमंत्री राष्ट्रपति को सूचना देने के लिए बाध्य है ( अनुच्छेद 78 ) ।
7. प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद के बीच संवाद की मुख्य कड़ी है । ( अनुच्छेद 78 ) इसीलिए प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद के बीच पुल या मेहराब कहा जाता है ।
8. प्रधानमंत्री नीति आयोग, राष्ट्रीय विकास परिषद, राष्ट्रीय एकता परिषद, अंतर्राज्यीय परिषद एवं राष्ट्रीय जल संसाधन परिषद का अध्यक्ष होता है ।
नोट:- प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद का प्रमुख होता है, अत: जब प्रधानमंत्री त्यागपत्र देता है अथवा उसकी मृत्यु हो जाती है तो मंत्रिपरिषद स्वंय ही विघटित हो जाती है और एक शून्यता उत्पन्न हो जाती है ।
अनुच्छेद 74 (1) के अनुसार प्रधानमंत्री मंत्रिमण्डल का प्रधान होता है और उसकी मृत्यु या त्यागपत्र से मंत्रिमण्डल का विघटन हो जाता है ।
इन्हे भी पढे -
1. भारत का राष्ट्रपति ( President of India )-LINK
2. भारत का उपराष्ट्रपति ( Vice President of India)-LINK
3. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( CAG )
4. भारत का महान्यायवादी ( Attorney General of India )
प्रधानमंत्री से संबन्धित महत्तवपूर्ण तथ्य
1. 3 प्रधानमंत्री प॰ जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री एवं इन्दिरा गाँधी की मृत्यु कार्यकाल के दौरान हुई ।
2. लाल बहादुर शास्त्री एक मात्र ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिनका देहान्त भारत के बाहर हुआ था । इनका देहान्त 11 जनवरी 1966 को पूर्व सोवियत संघ के ताशकन्द ( वर्तमान उज्बेकिस्तान ) मे हुआ था ।
3. गुलजारी लाल नन्दा ने प॰ जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद 27मई 1964 को एवं लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद 11 जनवरी 1966 को दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप मे कार्य किया ।
4. गुलजारी लाल नन्दा देश एक मात्र कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे ।
5. चौधरी चरण सिंह एवं अटल बिहारी बाजपेयी ऐसे प्रधानमंत्री थे, जो लोकसभा मे विश्वास मत हासिल करने से पहले ही त्यागपत्र दे दिये थे ।
6. विश्वनाथ प्रताप सिंह एवं एच॰ डी॰ देवगौड़ा ऐसे प्रधानमंत्री है, जो लोकसभा मे विश्वास मत प्राप्त करने मे असफल रहने के कारण त्यागपत्र दे दिये थे ।
7. प॰ जवाहर लाल नेहरू, इन्दिरा गाँधी, अटल बिहारी बाजपेयी॰ डॉ॰ मनमोहन सिंह एवं नरेन्द्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है, जो लगातार दूसरी बार इस पद पर आसिन हुए ।
8. चौधरी चरण सिंह एक मात्र ऐसे प्रधानमंत्री है, जो प्रधानमंत्री रहते हुए किसी भी सदन के सदस्य नहीं रहे ।
9. प्रधानमंत्रियों मे सबसे लम्बा कार्यकाल प॰ जवाहर लाल नेहरू का रहा । वे कुल 16 वर्ष 9 महीने 13 दिन तक अपने पद पर रहे ।
10. प्रधानमंत्रियों मे सबसे छोटा कार्यकाल अटल बिहारी बाजपेयी का रहा । वे अपने पहले कार्यकाल मे मात्र 13 दिन तक प्रधान मंत्री रहे ।
11. मोरारजी देसाई सबसे वृद्ध प्रधानमंत्री थे जबकि राजीव गाँधी सबसे युवा प्रधानमंत्री थे ।
12. नरेन्द्र मोदी एक मात्र ऐसे प्रधानमंत्री है, जिनका जन्म स्वतन्त्रता के पश्चात हुआ ।
13. मोरारजी देसाई देश के पहले गैरकॉंग्रेसी प्रधानमंत्री थे ।
14. मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम प्रधानमंत्री थे ।
15. इन्दिरा गाँधी एवं राजीव गाँधी दो मात्र ऐसे प्रधानमंत्री है जिनकी हत्या ( Assassinate ) की गयी ।
16. इन्दिरा गाँधी देश की पहली एवं एक मात्र महिला प्रधानमंत्री थी ।
17. इन्दिरा गाँधी एवं मनमोहन सिंह दो ऐसे प्रधानमंत्री थे, जो राज्य सभा से सदस्य थे ।
18. अभी तक कुल देश मे 15 प्रधानमंत्री हुए है । नरेन्द्र मोदी देश के 15वें प्रधानमंत्री है ।
19. सर्वाधिक प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश राज्य से बने है । उत्तर प्रदेश राज्य से 9 प्रधानमंत्री बने है ।
20. मोरारजी देसाई एवं चौधरी चरण सिंह देश के दो मात्र ऐसे प्रधानमंत्री है, जो उपप्रधानमंत्री भी रहे ।
भारत के प्रधानमंत्री सूची ( List of Prime Minister of India )
1. प. जवाहर लाल नेहरू 15.08.1947 - 27.05.1964
गुलजारी लाल नन्दा ( कार्यवाहक ) 27.05.1964 - 09.06.1964
2. लाल बहादुर शास्त्री 09.06.1964 - 11.01.1966
गुलजारी लाल नन्दा ( कार्यवाहक ) 11.01.1966 - 24.01.1966
3. इन्दिरा गाँधी 24.01.1966 - 24.03.1977
4. मोरारजी देसाई 24.03.1977 - 28.07.1979
5. चौधरी चरण सिंह 28.07.1979 - 14.01.1980
6. इन्दिरा गाँधी 14.01.1980 - 31.10.1984
7. राजीव गाँधी 31.10.1984 - 02.12.1989
8. विश्वनाथ प्रताप सिंह 02.12.1989 - 10.11.1990
9. चन्द्रशेखर 10.11.1990 - 21.06.1991
10. पी॰ वी॰ नरसिंह राव 21.06.1991 - 16.05.1996
11. अटल बिहारी बाजपेयी 16.05.1996 - 01.06.1991
12. एच॰ डी॰ देवगौड़ा 01.06.1996 - 21.04.1997
13. आई॰ के॰ गुजराल 21.04.1997 - 19.03.1998
14. अटल बिहारी बाजपेयी 19.03.1998 - 13.10.1999
15. अटल बिहारी बाजपेयी 13.10.1999 - 22.05.2004
15॰ डॉ॰ मनमोहन सिंह 22.05.2004 - 26.05.2014
16. नरेन्द्र मोदी 26.05.2014 - से अब तक
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .
Comments
Post a Comment