समुद्री तट ( Sea Coast )
समुद्री तट --
समुद्री तरंगो द्वारा तट रेखा से निरन्तर बदलाव होता रहता है l अवरोधी चट्टानों की प्रकृति के अनुसार अधोलिखित प्रकार के तटोका निर्माण होता है -
निमग्न निम्न भूमि का तट या हैफा तट किसे कहते है ?
निमग्न निम्न भूमि का तट या हैफा तट :-
किसी निम्न भूमि के सागरीय तटीय भाग मे डूब जाने से जो तट निर्मित होता है, उसे निमग्न निम्न भूमि का तट कहते है । निमग्न निम्न भूमि के तट को हैफा तट भी कहा जाता है । यह तट कटा-फटा नहीं होता तथा घाटी रहित तट होता है । इस पर रोधिकाओ की समानान्तर श्रंखला मिलती है , जिससे घिर कर लैगून झीलों का निर्माण होता है । निमग्न निम्न भूमि का तट या हैफा तट का सर्वोतम उदाहरण यूरोप का बाल्टिक तट है ।
रिया तट किया होता है ?
रिया तट -:
रिया तट नदियों के अपरदन द्वारा निर्मित घाटी के समुद्र द्वारा जलमग्न होने से बनता है । रिया तट की गहराई समुद्र की ओर क्रमश: बढ़ती जाती है ।
उढाहरण - दक्षिण पश्चिम आयरलैंड का तट , उत्तर पश्चिम स्पेन का तट तथा प्रायद्वीपीय भारत के पश्चिमी तट का उत्तरी भाग रिया तट के प्रमुख उदाहरण है l
इन्हें भी पढ़ें -
फियोर्ड तट किया होता है ?
फियोर्ड तट :-
उच्च अक्षांशो मे जल मग्न हिमानीकृत घाटियों को फियोर्ड तट कहते है । फियोर्ड तट का निर्माण किसी हिमानीकृत उच्चभूमि के सागरीय जल के नीचे अंशत: धस जाने से होता है ।
नॉर्वे , अलास्का तथा ग्रीनलैंड मे फियोर्ड तट पाये जाते है । नॉर्वे को फियोर्ड तट के देश भी कहा जाता है ।
डाल्मेशियन तट किया होता है ?
डाल्मेशियन तट
डाल्मेशियन तट का निर्माण तट के समानान्तर फ़ैली पर्वतीय श्रेणियों के जलमग्न होने से होता है । इसमे निचले भाग डूब जाते है और उच्च भाग द्वीप सदृश दिखते है ।
इसका प्रमुख उदाहरण पूर्वी यूगोस्लाविया का तट है ।
निर्गत समुद्री तट क्या होता है ?
निर्गत समुद्री तट -
समुद्र के निकटवर्ती क्षेत्रो में किसी स्थल खण्ड के ऊपर उठ जाने अथवा समुद्री जल स्तर के नीचे गिर जाने से निर्मित्त तटो को निर्गत समुद्री तट कहते है l इसमें रोधिकाएं, लैगून, स्पिट, हुक, भृंग एवं महराब आदि पाये जाते है l
उदाहरण - भारत में गुजरात का काठियावाड तथा पूर्वी समुद्री तट l
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रो को इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share करे एवं हमारे Blog को Follow एवं Subscribe करें l
धन्यवाद
Sir ji great.
ReplyDeleteThankyou so much.