लोक लेखा समिति ( Public Account Committee, PAC )

 लोक लेखा समिति ( Public Account Committee, PAC )


लोक लेखा समिति ( Public Account Committee, PAC ) भारतीय संसद के 22 चुने हुए सदस्यों वाली समिति है, जो भारत सरकार के खर्चो की लेखा परीक्षा ( Auditing ) करती है . इस समिति का गठन भारत सरकार अधिनियम 1919 के अंतर्गत पहली बार 1921 में किया गया था .   

लोक लेखा समिति ( PAC ) की संरचना - 

यह समिति संसद द्वारा गठित की जाती है, जिसमे 22 सदस्य होते है . जिनमे से 15 सदस्य लोकसभा एवं 7 सदस्य राज्यसभा से 1 वर्ष के लिए निर्वाचित किये जाते है . यह समिति सभी पक्षों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करती है क्योंकि इसके सदस्यों का चुनाव एकल हस्तान्तरणीय मत प्रणाली द्वारा किया जाता है .  इस समिति का अध्यक्ष 1967 से स्थापित प्रथा के अनुसार विपक्ष का सदस्य होता है जिसकी नियुक्ति लोकसभा अध्यक्ष द्वारा की जाती है . 


भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( CAG ) के बारें में नीचे दियें LINK को CLICK करें-

https://examshitter.blogspot.com/2021/05/Comptroller-and-Auditor-General-of-India.html


लोक लेखा समिति ( PAC ) के कार्य -

लोक लेखा समिति ( PAC ) के मुख्य कार्य इस प्रकार है -

1. यह समिति भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा दिये गये लेखा परीक्षण सम्बन्धी प्रतिवेदनो के जाँच करती है , जो राष्ट्रपति द्वारा संसद में प्रस्तुत किया जाता है . 

2. जिन क्षेत्रो तथा कार्यो के लिये सरकार द्वारा धन आवंटित किया गया है, उस धन का व्यय उन क्षेत्रो एवं कार्यो के लिये किया जा रहा है या नहीं .

3. संस्थानों को स्वीकृत धनराशि तथा उसकी तुलना में कम या अधिक व्यय का निर्धारण भी यही समिति करती है . 

4. किसी वित्तीय वर्ष में किसी भी सेवा के मद में खर्च राशि की जाँच करना .   

5. यह समिति राष्ट्र के वित्तीय मामलो के संचालन में अपव्यय, भ्रष्टाचार, अकुशलता या कार्य संचालन में कमी के किसी प्रमाण की भी खोज करती है . 

कोई भी मंत्री लोक लेखा समिति ( PAC ) समिति का सदस्य नहीं होता है .

लोक लेखा समिति ( PAC ) को प्रान्क्कलन समिति की जुड़वाँ बहन कहा जाता है . 

लोकसभा सचिवालय इस समिति के कार्यलय की भूमिका निभाता है .

लोक लेखा समिति ( PAC ) के प्रथम अध्यक्ष मीनू मसानी थे . 

लोक लेखा समिति ( PAC ) के वर्तमान अध्यक्ष कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी है .

उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .


यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रो को इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share करे एवं हमारे  Blog को Follow एवं Subscribe करें  l
धन्यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

समुद्री तट ( Sea Coast )

धुँआरे ( Fumaroles )

भूगोल में शब्दावलियाँ, विचार एवं सिद्धांत के प्रवर्तक - PART - 1